वीडियो : बड़का सिंहनपुरा में श्रीमद्भागवत गीता वितरण के साथ हुआ त्यागी रॉयल पैलेस मैरिज हॉल का भव्य उद्घाटन ..

कहा कि ग्रामीण इलाके में सुसज्जित मैरिज हॉल का निर्माण एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है. यह न केवल सुविधाओं का विस्तार है, बल्कि लोगों के सपनों को साकार करने का माध्यम भी बनेगा. 









                                           








- डॉ. राजेश मिश्रा बोले – गीता जीवन मूल्यों की सशक्त नींव है
- ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं वाला मैरिज हॉल, जल्द होंगे 11 नि:शुल्क विवाह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बड़का सिंहनपुरा गांव में सोमवार को श्रीमद्भागवत गीता के पावन संदेश के साथ त्यागी रॉयल पैलेस मैरिज हॉल का भव्य उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा और ब्रह्मपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र कुंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्थानीय निवासी ऋषिकेश ओझा द्वारा संचालित यह मैरिज हॉल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आधुनिक सुविधा का नया विकल्प बनने जा रहा है.

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न स्वरूप श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई. संचालक ऋषिकेश ओझा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लोगों की यह इच्छा रहती है कि उनके स्वजनों की शादी भी भव्य और व्यवस्थित तरीके से हो, लेकिन सुविधाओं के अभाव में वे वंचित रह जाते हैं. इसी सोच के साथ उन्होंने गांव में यह मैरिज हॉल बनवाया. उद्घाटन उनकी बेटी के अन्नप्राशन के अवसर पर किया गया. कार्यक्रम में पौधरोपण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही यहां 11 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह कराया जाएगा. गीता वितरण पर उन्होंने कहा कि यह लोगों को यह समझाने का प्रयास है कि मनुष्य केवल कर्म करता है, कराने वाला सर्वशक्तिमान ईश्वर है.

मुख्य अतिथि डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में सुसज्जित मैरिज हॉल का निर्माण एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है. यह न केवल सुविधाओं का विस्तार है, बल्कि लोगों के सपनों को साकार करने का माध्यम भी बनेगा. 

गीता वितरण के महत्व पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम जीवन मूल्यों को भूलते जा रहे हैं, जबकि श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन जीवन को सही दिशा और उद्देश्य देता है. उन्होंने अतिथियों से आग्रह किया कि वे गीता का नियमित अध्ययन करें और इसे अपने जीवन में अपनाएं.
वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र कुंवर ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़े मैरिज हॉल में शादी करने का सपना अपने ही गांव में पूरा कर सकेंगे. यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में सराहनीय कदम है.

कार्यक्रम में समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष शशि भूषण ओझा, भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष विकेश पांडेय, विवेकानंद पांडेय, सुनील कुमार ओझा, व्यास ओझा, रोहित ओझा, संजय पासवान, राजेश यादव, शेषनाथ गोंड, पुनपुन ओझा, धनंजय ओझा, ऋषि मोहन ओझा, बालदेव ओझा, टनु ओझा, राजू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments