कहा कि रोटरी का उद्देश्य सिर्फ राहत सामग्री देना नहीं है, बल्कि पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल भी है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे.
![]() |
राहत वितरण शिविर में मौजूद रोटरी अध्यक्ष व अन्य |
अहिरौली अहिल्या घाट वार्ड 38 में 86 जरूरतमंद परिवारों को मिली राहत सामग्री
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रोटरी बक्सर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी है. अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन बाढ़ के बाद उत्पन्न हो रही बीमारियों का खतरा अभी भी बरकरार है. ऐसे में रोटरी ने न केवल राहत सामग्री वितरित करने, बल्कि जरूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया है.
सोमवार को अहिरौली अहिल्या घाट वार्ड 38 में रहने वाले बाढ़ से प्रभावित 86 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई. इस दौरान चावल, दाल, आटा, तेल, नमक और अन्य आवश्यक सामान लोगों को दिए गए. इस पहल का उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाना और उन्हें सामान्य जीवन में लौटने में मदद करना है.
इस आपदा की स्थिति में कई सदस्यों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिनमें राजेश केशरी, मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार पांडेय, निर्मल कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, एस एम साहिल, मीरा देवी, डॉ सी एम सिंह, डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव, रियासत अली, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कुमार सर्राफ, परशुराम वर्मा और प्रदीप कुमार (चौरसिया) शामिल हैं.
राहत पाने वालों में रामबदन मांझी, राजू मांझी, मनोज मांझी, धनजी मांझी, सुरेश मांझी, रामेश्वर, कमला, दिनेश, पप्पू मिशन, परशुराम, रतन, मुन्ना, राम जुगाड़, हरेंद्र, जयशंकर, रमिता, संहित समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य सिर्फ राहत सामग्री देना नहीं है, बल्कि पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल भी है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे.
इस अवसर पर रोटरी सचिव एस एम साहिल, रोट्रैक्ट क्लब के अनूप कुमार, मनीष, गुड्डू सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे. सभी ने मिलकर प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
0 Comments