स्थिति तनावपूर्ण होती देख सीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
- जमीन विवाद में भड़की हिंसा, आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल
- घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, आरोपी घर छोड़कर फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता पंचायत के मुबारकपुर मौजा में रविवार को जमीन विवाद के दौरान पुलिस और प्रशासनिक दल पर हुए हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. एसडीओ अविनाश कुमार के निर्देश पर सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने थाने में लिखित आवेदन देकर 55 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आवेदन में बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर जमीन मालिक चंद्रकांत राय अपने खेत की जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान गांव के दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होती देख सीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. कई लोग अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
विदित हो कि मुबारकपुर मौजा की यह जमीन खोचरिहा गांव निवासी चंद्रकांत राय ने वर्ष 2013 में मूल रैयत अभिषेक प्रताप सिंह और संदीप प्रताप सिंह से खरीदी थी. इसका खाता संख्या 02, 03 और 05 है तथा कुल रकबा 6.99 एकड़ है. वहीं, दूसरे पक्ष के नंदजी चौहान और गणेश चौहान का दावा है कि यह भूमि बिहार सरकार की है. इसी विवाद को लेकर कई वर्षों से मामला न्यायालय में लंबित है, जिसके बीच यह घटना घटित हुई.
0 Comments