प्रधानमंत्री की माता के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी पर महिला मोर्चा का मौन जुलूस ..

कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वालों को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. राजनीति में विचारों का विरोध होना चाहिए, लेकिन मर्यादा से बाहर जाकर किसी की माता का अपमान करना पूरी तरह अस्वीकार्य है.




                                         





◾ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस
◾ हाथों पर काली पट्टी बांधकर और तख्तियां लेकर किया विरोध

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के संदर्भ में हुई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने सोमवार को बक्सर नगर में मौन जुलूस निकाला. जिलाध्यक्ष कंचन देवी के नेतृत्व में महिलाएं हाथों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में विरोध दर्ज कराने वाली तख्तियां लेकर बंगला घाट के समीप स्थित कार्यालय से निकलीं. यह मौन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगत सिंह पार्क तक पहुंचा.

इस दौरान महिला मोर्चा की नेत्रियों ने कहा कि किसी भी नेता की माता के बारे में अपशब्द कहना निंदनीय है. कंचन देवी ने कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वालों को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. राजनीति में विचारों का विरोध होना चाहिए, लेकिन मर्यादा से बाहर जाकर किसी की माता का अपमान करना पूरी तरह अस्वीकार्य है.

नेत्री रानी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता पर अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति ने न सिर्फ महिलाओं का अपमान किया है बल्कि भारतीय संस्कृति की भी अवमानना की है. उन्होंने मांग की कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

मीना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता का अपमान सीधे देश की जनता का अपमान है. महिलाएं ऐसे बयान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी.

शीला त्रिवेदी ने कहा कि अभद्र टिप्पणी करने वालों को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक मतभेद में महिलाओं को अपमानित करना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दुर्गावती चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता पर अपशब्द कहना देश की हर मां का अपमान है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी हरकतें दोहराई गईं तो महिला मोर्चा सड़क से सदन तक कड़ा विरोध दर्ज कराएगा.

इंदू देवी ने कहा कि महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी यह दर्शाती है कि ऐसे लोगों की मानसिकता कितनी गिर चुकी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सबक सिखाना जरूरी है.

मौन जुलूस में शामिल सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि वे समाज में इस तरह की अभद्र भाषा और असम्मानजनक टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी.

मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी, रानी चौबे, मीना सिंह, शीला त्रिवेदी, दुर्गावती चतुर्वेदी, इंदू देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.







Post a Comment

0 Comments