टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार लाल मोहर बिंद और बाइक चालक भोला पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठे भगत राम गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
- रामगढ़ के समीप हुआ दर्दनाक हादसा
- शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जख्मी की हालत नाजुक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एनएच-922 पर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के समीप सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह दुर्घटना साइकिल और बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई.
मिली जानकारी के अनुसार गरहथा कला निवासी 51 वर्षीय लाल मोहर बिंद पिता रामनाथ बिंद अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गरहथा खुर्द निवासी भोला पासवान पिता राम बलिराम बाइक से अपने साथी भगत राम (35 वर्ष) पिता जंबू राम के साथ लौट रहे थे. अचानक सामने से आई साइकिल और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार लाल मोहर बिंद और बाइक चालक भोला पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठे भगत राम गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू की.
घायल भगत राम को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा घायल को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
0 Comments