डुमरांव में जनता का फूटा गुस्सा, विधायक का पुतला गधे पर बैठाकर घुमाया गया और दहन ..

सभा कर आरोप लगाया कि डुमरांव की सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं. बरसात में नालियों का गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस जाता है. एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है, जबकि छोटे दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. विद्यार्थियों को विद्यालय और कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है.







                                         





 
- टूटी सड़कों और गंदगी से त्रस्त जनता ने निकाला आक्रोश मार्च
- भाजपा नेताओं ने विधायक पर लगाए जनविरोधी और आस्था विरोधी होने के आरोप
 
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव शहर की बदहाल सड़कों और नालियों की गंदगी ने लोगों का सब्र तोड़ दिया है. दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर भी नगरवासी परेशानियों से जूझ रहे हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर सोमवार को डुमरांव की जनता सड़कों पर उतर आई और विधायक अजीत कुशवाहा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

युवा भाजपा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और व्यापारियों ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान विधायक का पुतला गधे पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया और गोला रोड चौक पर उसका दहन किया गया. नागरिकों ने सभा कर आरोप लगाया कि डुमरांव की सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं. बरसात में नालियों का गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस जाता है. एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है, जबकि छोटे दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. विद्यार्थियों को विद्यालय और कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है.
 
सभा में वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जब पूरा देश श्रद्धा और भक्ति में लीन है, तब डुमरांव की जनता विधायक की नाकामी के कारण भारी परेशानी झेल रही है. व्यापारी वर्ग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है और विधायक केवल कमीशनखोरी और वसूली में लगे हैं.
 
भाजपा जिला प्रवक्ता शक्ति राय ने कहा कि विधायक की कार्यशैली न केवल जनविरोधी है, बल्कि यह सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जनता बहुत जल्द इन्हें राजनीति से बाहर का रास्ता दिखा देगी. दीपक यादव ने चेतावनी दी कि यदि सप्तमी तक सड़कें दुरुस्त नहीं की गईं तो 50 फीट ऊंचे राक्षसी रूप में विधायक का पुतला बनाकर दहन किया जाएगा.
 
सभा को समाजसेवी रोहित सिंह, अभिषेक रंजन, मनोज सिंह, संटू मित्रा, राहुल सूर्यवंशी, शिवजी शर्मा, पवन जायसवाल, रिंकू गुप्ता, शुभम सिन्हा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर मुखिया विजय सिंह, पप्पू कुशवाहा, सोनू प्रसाद, शुभम राय, राहुल यादव, अभिषेक केसरी, धीरज कुमार, अभिषेक चौरसिया, अनिल वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
 
सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभिषेक रंजन ने कहा कि यह ऐतिहासिक आक्रोश मार्च डुमरांव की जनता की चेतावनी है. हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र होगा.
 
वहीं मामले में विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह का कृत्य किया जा रहा है. यह जनता समझ रही है.






Post a Comment

0 Comments