अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बक्सर का गौरव बढ़ाएंगे अभिषेक कुमार ..

बिहार नेवल यूनिट एनसीसी से चयनित होकर अभिषेक को ओवरसीज डेप्लॉयमेंट कैंप के तहत चार अफ्रीकी देशों में भारत और बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. यह कैंप 7 सितम्बर से 2 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें उन्हें केन्या, मोजांबिक, तंजानिया और साउथ अफ्रीका भेजा जाएगा.
अभिषेक कुमार 





                                         






  • चार अफ्रीकी देशों में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
  • एनसीसी के ओवरसीज डेप्लॉयमेंट कैंप में हुआ चयन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :;जिले के चौसा प्रखंड के घरोही गांव निवासी अभिषेक कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया है, जिस पर पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है. नंबर 1 बिहार नेवल यूनिट एनसीसी से चयनित होकर अभिषेक को ओवरसीज डेप्लॉयमेंट कैंप के तहत चार अफ्रीकी देशों में भारत और बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. यह कैंप 7 सितम्बर से 2 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें उन्हें केन्या, मोजांबिक, तंजानिया और साउथ अफ्रीका भेजा जाएगा.

अभिषेक कुमार ने बताया कि इस दौरान वे न केवल भारतीय संस्कृति की विविधता और गौरवशाली परंपराओं को प्रस्तुत करेंगे बल्कि विकसित भारत की सकारात्मक छवि और युवाशक्ति की ऊर्जा को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेंगे. उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व का क्षण है और वे इसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे.

अभिषेक का एनसीसी सफर भी प्रेरणादायी रहा है. वे पहले ही विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविरों और परेडों में हिस्सा ले चुके हैं. एनसीसी में रहते हुए उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की सीख ली है. कैंप के दौरान उन्हें नौसेना संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी का अवसर मिला, जिसने उनके व्यक्तित्व को और निखारा. इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उनका चयन ओवरसीज डेप्लॉयमेंट कैंप के लिए हुआ है.

उनकी इस सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है. अभिषेक के पिता जसपाल सिंह बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. बेटे की इस उपलब्धि से वे भावुक हैं और मानते हैं कि यह उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जिले की प्रतिष्ठा का विषय है.

स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने अभिषेक के चयन को प्रेरणादायी बताया है. उनका कहना है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना जिले के हजारों युवाओं के लिए उदाहरण है. यह साबित करता है कि यदि मेहनत और लगन हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है.

अभिषेक का चयन बक्सर के युवाओं के लिए एक नई दिशा तय करेगा. यह संदेश देगा कि अवसर मिलने पर यहां की प्रतिभाएं भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं. समाज के विभिन्न तबकों से मिल रही शुभकामनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि अभिषेक का यह सफर आने वाले समय में जिले और राज्य के लिए गौरव के नए अध्याय लिखेगा.







Post a Comment

0 Comments