बताया कि ऐसे शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है. उन्होंने कहा कि किताबों से परे इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान और जीवन से जुड़ी सीख देती हैं.




                                         





बच्चों ने ऐतिहासिक स्थलों और धार्मिक धरोहरों का किया भ्रमण
शिक्षकों की देखरेख में मिला ज्ञान और मनोरंजन का अनुभव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेनबो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अकबरपुर, बक्सर की ओर से बच्चों के लिए विशेष शैक्षणिक परिभ्रमण का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को बिहार के विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया.

विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को सासाराम स्थित शेरशाह सूरी का मकबरा, पायलट बाबा, ताराचंडी मंदिर, बोधगया, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, पटना चिड़ियाघर और गोलघर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों से अवगत कराया. परिभ्रमण के दौरान बच्चों ने न केवल ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त कीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व को भी समझा.

विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश कुमार सिंह और डायरेक्टर रविरंजन सिंह ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है. उन्होंने कहा कि किताबों से परे इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान और जीवन से जुड़ी सीख देती हैं.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में विशाल सर, संतोष सर, पप्पु सर, धनजी सर, नितेश सर, सुनील सर, रजनीश सर, लक्समी मैम, प्रीति मिस, गोमती मिस, सलोनी मिस और निशा मिस सहित अन्य उपस्थित रहे. शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ परिभ्रमण का आनंद लिया.