जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी दौरान हरे कृष्ण यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
- फर्जी डिग्री के आधार पर पाई थी शिक्षक की नौकरी
- 2017 में हुआ था बर्खास्त, दर्ज हुई थी प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़े के मामले में सात वर्षों से फरार चल रहे आरोपी हरे कृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसे बक्सर कलक्ट्रेट के पास से दबोचा गया.
मामला वर्ष 2017 का है, जब जांच में सामने आया था कि हरे कृष्ण यादव ने फर्जी डिग्री के आधार पर कन्या मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर में शिक्षक की नौकरी ज्वाइन की थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी दौरान हरे कृष्ण यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिमरी प्रखंड के तिलक राय के डेरा थाना क्षेत्र के ग्राम तवकल राय के डेरा निवासी मनधीर यादव का पुत्र है. उन्होंने कहा कि आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा.
0 Comments