बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन होगा. इसके लिए कुल 12 पीठों का गठन किया गया है, जिन पर अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी.
- बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगी लोक अदालत
- वैवाहिक विवाद से लेकर बैंक और आपराधिक मामलों का होगा निपटारा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर की तरह बक्सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत शनिवार 13 सितम्बर 2025 को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगी. इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति से कराया जाएगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकोष्ठ में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई. सचिव नेहा दयाल ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन होगा. इसके लिए कुल 12 पीठों का गठन किया गया है, जिन पर अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी.
पहली पीठ पर न्यायिक पदाधिकारी मनोज कुमार और पैनल अधिवक्ता रेनु रणविजय ओझा वैवाहिक विवाद तथा भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े मामले देखेंगे. दूसरी पीठ पर संजीत कुमार सिंह और चंद्रकला वर्मा इंडियन बैंक, ग्राम कचहरी तथा अन्य बैंकों के मामलों की सुनवाई करेंगे. तीसरी पीठ पर सुदेश कुमार श्रीवास्तव और अखिलेश दुबे बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े मामले देखेंगे.
चौथी पीठ पर देवराज, ज्योति शंकर और जितेंद्र कुमार बिजली तथा सीजीएम न्यायालय से जुड़े मामले, पांचवीं पीठ पर कमल कुमार और प्रभुनाथ सिंह सेन्ट्रल बैंक तथा ईडीबीई से जुड़े मामले, छठी पीठ पर मानस कुमार वत्सल और विष्णु दत्त द्विवेदी दीवानी मामले तथा डीबीजीबी बैंक से जुड़े मामले निपटाएंगे.
सातवीं पीठ पर देवेश कुमार और मधु कुमारी बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बंधन बैंक के मामले, आठवीं पीठ पर महेश्वर नाथ पांडे और नीमित अखौरी एसीजेएम-1 व 5 के मामले, नौवीं पीठ पर नेहा त्रिपाठी और अखौरी अशोक कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी तथा एसडीजेएम न्यायालय से जुड़े आपराधिक मामले देखेंगे.
दसवीं पीठ पर ज्योत्स्ना ज्योति और सेवानंदन उपाध्याय जेएम प्रथम तथा 12 न्यायालय के मामले, ग्यारहवीं पीठ पर मानवेन्द्र सिंह और प्रमीला पाठक जेएम प्रथम श्रेणी-1 व 5 के मामले, जबकि बारहवीं पीठ पर चंदन कुमार और वीधा सागर तिवारी आपराधिक मामले तथा पंजाब नेशनल बैंक बक्सर और डुमरांव शाखा से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे.
इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि लोक अदालत में आने वाले वादियों को शीघ्र और सरल न्याय मिल सके.
0 Comments