पौधारोपण अभियान के साथ हरियाली का लिया संकल्प ..

बताया कि यह वृहद अभियान 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर चलेगा. उनका कहना था कि पेड़ केवल ऑक्सीजन का ही स्रोत नहीं हैं, बल्कि प्रदूषण कम करने, जलवायु संतुलन बनाए रखने और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में भी सहायक हैं.




                                         




  • सरकारी विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने किया पौधरोपण 
  • आनंद ट्रस्ट ने जगदीशपुर से किया पौधरोपण अभियान का आगाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के अलग-अलग स्थान पर पौधों का रोपण कर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. बुधवार को इटाढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सांथ में प्रधान शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी ने अन्य शिक्षकों तथा बच्चों के साथ मिलकर वैद्य श्री फाउंडेशन के तत्वाधान में तकरीबन 15 से 20 पौधों का रोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. वहीं आनन्द ट्रस्ट  के द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान की शुरुआत की गई. इस पहल के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी माँ या धरती माँ के नाम पर पौधे लगाकर हरियाली का संकल्प लें. यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यक्रम का दूसरा चरण है.

अभियान की शुरुआत जगदीशपुर से आनंद सेवा केन्द्र द्वारा की गई, जहां मेगा पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 पौधे लगाए गए. इस अवसर पर आनंद ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक दिलीप उपाध्याय, अमित तिवारी सहित टीम के सदस्य निकिता नाग कालिंदी, अर्पिता पांडेय, प्रशांत गौतम, विनय कुमार, अंशुमन मिश्रा, जय प्रकाश गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, सुरज कुमार चौधरी और कृपा शंकर मौजूद रहे.

संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह वृहद अभियान 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर चलेगा. उनका कहना था कि पेड़ केवल ऑक्सीजन का ही स्रोत नहीं हैं, बल्कि प्रदूषण कम करने, जलवायु संतुलन बनाए रखने और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में भी सहायक हैं.

अभियान का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक 10 हजार पौधे लगाने का रखा गया है. संस्था का मानना है कि आज लगाया गया पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु, छाया और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा.







Post a Comment

0 Comments