संतोष निराला ने भरी हुंकार : संगठन मजबूती और एकजुटता ही जीत की कुंजी ..

जिले के लिए घोषित नई योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर सार्थक संवाद हुआ. संतोष निराला ने कहा कि जदयू का मूल लक्ष्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और विकास की रफ्तार को और तेज करना है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के बिना कोई भी चुनावी लक्ष्य हासिल करना कठिन है.
बैठक खत्म कर निकलते संतोष निराला व अन्य 





                                         





  • कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
  • सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुँचाने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर . राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री संतोष निराला मंगलवार को जदयू कार्यालय, बक्सर में आयोजित बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने संगठन सुदृढ़ करने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग विस्तृत रणनीति पर चर्चा की.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बक्सर जिले के लिए घोषित नई योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर सार्थक संवाद हुआ. संतोष निराला ने कहा कि जदयू का मूल लक्ष्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और विकास की रफ्तार को और तेज करना है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के बिना कोई भी चुनावी लक्ष्य हासिल करना कठिन है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां और विकास योजनाएं जन-जन तक पहुँचाएँ. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच विश्वास मजबूत करना ही चुनावी जीत की कुंजी है.

बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, युवा नेता जितेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मौके पर “जय नीतीश कुमार, जय राजपुर परिवार” के नारों से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना रहा.







Post a Comment

0 Comments