विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार और जीत में अपने तकनीकी अनुभव से अहम योगदान दिया है. बक्सर के डीएवी से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वीकेएसयू से जूलॉजी में स्नातक किया. इसके अलावा अंग्रेजी एवं राजनीतिक शास्त्र में परास्नातक और बीएड की पढ़ाई भी पूरी की है.
अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर मिली अहम जिम्मेदारी
आगामी विधानसभा चुनाव में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार भाजपा आईटी सेल के प्रदेश सह-संयोजक के पद पर अमन राय को मनोनीत किया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है. अमन राय पहले भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की टीम में आईटी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
आईटी क्षेत्र में बेहतर अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें पुनः प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इस अवसर पर अमन राय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश में वे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए आईटी सेल से प्रभावी भूमिका निभाएंगे.
अमन राय ने अब तक विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार और जीत में अपने तकनीकी अनुभव से अहम योगदान दिया है. बक्सर के डीएवी से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वीकेएसयू से जूलॉजी में स्नातक किया. इसके अलावा अंग्रेजी एवं राजनीतिक शास्त्र में परास्नातक और बीएड की पढ़ाई भी पूरी की है. इन्हीं शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता के आधार पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
नियुक्ति के बाद अमन राय ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, प्रदेश संयोजक आईटी सोशल मीडिया अनमोल सोभीत एवं विकास मेहता के प्रति आभार व्यक्त किया.
उनके प्रदेश सह-संयोजक बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा नेता सुशील राय, सौरभ तिवारी, रितेश राय, सुनील पांडेय, विपुल राय समेत कई नेताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं.
0 Comments