कई प्रकार की भ्रांतियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि इनसे बचना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सही खानपान, पर्याप्त पानी का सेवन और नियमित स्वास्थ्य जांच से किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है.
![]() |
स्वास्थ्य सही4 में उमड़ी भीड़ |
- जिला अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
- विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया परीक्षण, भ्रांतियों पर भी दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ बक्सर के अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अनुरोध और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया. दिनभर चले इस शिविर में अधिवक्ताओं की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया गया.
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती के निर्देश पर यह शिविर सुबह 9:30 बजे से आरंभ होकर दिवस की समाप्ति तक चला. शिविर में फिजिसियन डॉ. प्रकाश चन्द्र राय, सर्जन डॉ. सुमित मिश्रा, सामान्य चिकित्सक डॉ. अमलेश कुमार, क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट कुमारी अनुराधा, नेत्र सहायक संतोष कुमार, जीएनएम प्रत्युष कुमार सिंह और प्रयोगशाला प्रावैधिकी अमित कुमार ने अपनी सेवाएं दीं.
इस अवसर पर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि प्रकाश भी मौजूद रहे. उन्होंने संबंधित रोगियों का इलाज करने के साथ-साथ किडनी से जुड़े कई प्रकार की भ्रांतियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि इनसे बचना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सही खानपान, पर्याप्त पानी का सेवन और नियमित स्वास्थ्य जांच से किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है.
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ प्रयोगशाला संबंधी जांच भी की गई. इसके लिए बीपी इंस्ट्रूमेंट, स्टेथोस्कोप, ट्रायल सेट, ग्लूकोमीटर सहित सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए थे. अधिवक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन होना चाहिए ताकि अधिवक्ता वर्ग समय-समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके.
0 Comments