टीबी जागरूकता के लिए बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन का तीन दिवसीय अभियान ..

कहा कि “टीबी आज भी समाज के लिए गंभीर चुनौती है, जबकि सरकार इसका निःशुल्क इलाज और दवाएँ उपलब्ध कराती है. लोग जानकारी के अभाव या सामाजिक कलंक के डर से समय पर इलाज नहीं करा पाते. हमारा यह अभियान इस भ्रांति को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है.”





                                         





05 से 07 सितम्बर तक चलेगा कार्यक्रम
लक्षण, रोकथाम और निःशुल्क इलाज पर दी जाएगी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में आमजन को क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह अभियान 05 से 07 सितम्बर तक चलेगा. फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लोगों को टीबी के लक्षणों, रोकथाम और मुफ्त उपलब्ध उपचार सेवाओं के बारे में जानकारी देना है.

अभियान की शुरुआत 05 सितम्बर को स्टेशन रोड, बक्सर से होगी, जहां पम्पलेट, पोस्टर और अन्य सामग्री का वितरण कर नागरिकों को जानकारी दी जाएगी. 06 सितम्बर को पी.पी. रोड पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसमें स्वयंसेवी संगठन, युवा और स्थानीय नागरिक हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ लेकर जागरूकता फैलाएंगे. वहीं, 07 सितम्बर को कवलदह पोखरा में ऑन द स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें बच्चे और युवा “स्वस्थ समाज – टीबी मुक्त समाज” थीम पर अपनी चित्रकला प्रस्तुत करेंगे. विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे.

निदेशक राम नारायण ने कहा कि “टीबी आज भी समाज के लिए गंभीर चुनौती है, जबकि सरकार इसका निःशुल्क इलाज और दवाएँ उपलब्ध कराती है. लोग जानकारी के अभाव या सामाजिक कलंक के डर से समय पर इलाज नहीं करा पाते. हमारा यह अभियान इस भ्रांति को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है.”

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है. फाउंडेशन का विश्वास है कि सामूहिक प्रयासों से ही 2025 तक भारत सरकार के लक्ष्य “टीबी मुक्त भारत” को हासिल किया जा सकता है.







Post a Comment

0 Comments