कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करें और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं. निर्मल सिंह ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है और कौशल विकास कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
![]() |
प्रशिक्षक की बातों को ध्यान पूर्वक सुनती महिला बंदी |
- बक्सर महिला जेल में जन शिक्षण संस्थान ने खोला व्यावसायिक केंद्र
- कौशल विकास से महिला बंदियों को मिलेगा नया जीवन शुरू करने का अवसर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : महिला बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बक्सर महिला जेल में नई पहल की गई है. शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान, बक्सर की ओर से व्यावसायिक केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के फाउंडर चेयरमैन निर्मल सिंह ने की. उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से महिला बंदियों का आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता बढ़ती है. यही प्रशिक्षण उन्हें रिहाई के बाद सम्मानजनक जीवन जीने और अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर देगा.
उन्होंने महिला बंदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करें और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं. निर्मल सिंह ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है और कौशल विकास कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
![]() |
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि |
महिला जेल की कारा अधीक्षक बबीता ने कहा कि जेल का मकसद केवल दंड देना नहीं बल्कि पुनर्वास भी है. कौशल विकास प्रशिक्षण इस पुनर्वास प्रक्रिया की अहम कड़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से महिला बंदियों को समाज में दोबारा सम्मानजनक और उत्पादक जीवन जीने का अवसर मिलता है, जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए लाभकारी है.
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मधु सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने महिला बंदियों से कहा कि वे इस प्रशिक्षण का उपयोग आत्मनिर्भर बनने, स्वयं सहायता समूह बनाने और रोजगार से जुड़ने के लिए करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि संस्थान उनकी हर संभव मदद करता रहेगा.
कार्यक्रम के अंत में कारा उप अधीक्षक रिंकी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण महिला बंदियों के जीवन को नई दिशा देगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगा.
उद्घाटन अवसर पर जेएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, कुमार अविनाश, अनिल, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशिका बिंदु देवी, श्रुति श्रीवास्तव, गीता देवी, अन्नू पांडे, रौनक प्रवीण और वीना सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments