कामधेनु इस्पात के डीलर सम्मानित ..

कहा कि कामधेनु नेक्स्ट इंटरलॉक स्टील निर्माण के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता और मजबूती का प्रतीक है. यह स्टील कंक्रीट को एक यूनिट बनाकर ढाई गुना से भी अधिक मजबूती प्रदान करता है. 
सम्मान प्राप्त करते डीलर




                                         





  • कोलकाता में हुआ वार्षिक मिलन समारोह
  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को मिला सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कामधेनु इस्पात द्वारा बक्सर क्षेत्र के डीलरों का वार्षिक मिलन समारोह मंगलवार को कोलकाता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिले के लगभग 70 डीलरों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दादीजी, शिवशिवा व तेजस आयरन स्टील प्रा. लि. के निदेशक शिशिर अग्रवाल, विभोर सिंह, हर्ष अग्रवाल, सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय और डिस्ट्रीब्यूटर रोहित बंका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक शिशिर अग्रवाल ने कहा कि कामधेनु नेक्स्ट इंटरलॉक स्टील निर्माण के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता और मजबूती का प्रतीक है. यह स्टील कंक्रीट को एक यूनिट बनाकर ढाई गुना से भी अधिक मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि कामधेनु नेक्स्ट आधुनिक निर्माण कार्यों में टिकाऊपन और शक्ति का बेहतरीन उदाहरण है.

मौके पर कामधेनु इस्पात के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणव कुमार और सुपर डीलर अनुराग पाण्डेय ने भी डीलरों को प्रेरित किया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में चौधरी सिमेंट भंडार (चौसा), शिव शक्ती बिल्डींग मेटेरियल (डुमरांव), पंकज सिमेंट स्टोर (सुघरडेरा), ओंम बिल्डींग मेटेरियल (सोनवर्षा), त्रिवेणी ट्रेडर्स (पुराना भोजपुर), बाबा बिल्डींग मेटेरियल, राज मारुती (चौसा), साईं ट्रेडर्स (तियारा), गुप्ता ट्रेडर्स (बसुदेवा), कुशवाहा सिमेंट भंडार, मारुती स्टील और दुर्गा ट्रेडर्स (बक्सर) शामिल रहे.

कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और डीलरों के बीच अनुभव साझा करने के साथ हुआ.







Post a Comment

0 Comments