कहा कि यह योजना जमीनी स्तर पर महिलाओं को नई ताकत देगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी. माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार निरंतर काम कर रही है.
![]() |
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं |
- प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया लॉन्च
- महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चौसा ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत सरेंजा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर दिखाया गया, जिसमें ग्रामीणों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की.
मंडल अध्यक्ष प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया के दरवाजे पर जुटे लोगों ने प्रधानमंत्री की इस पहल को ऐतिहासिक बताया. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह योजना जमीनी स्तर पर महिलाओं को नई ताकत देगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी. माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार निरंतर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से न केवल उनके परिवारों का भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि समाज और देश की प्रगति भी सुनिश्चित होगी. मुख्यमंत्री के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं भी इसी दिशा में कारगर साबित हो रही हैं.
इस अवसर पर मंडल महामंत्री अजय चौबे, रवि प्रकाश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष राजा राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौबे, बूथ अध्यक्ष बबलू राजा समेत भारी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत किया और इसे महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार बताया.
0 Comments