पहले क्वार्टर फाइनल में गुजरात की पूजा पहलवान और फिर सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की स्वाति पहलवान को मात दी. इसके बाद फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरियाणा की दावेदार लक्षी पहलवान को शानदार अंदाज में शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
- फाइनल में हरियाणा की लक्षी पहलवान को हराया
- पटना ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत, बक्सर जिले की बेटी ने बढ़ाया मान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की बेटी और बिहार ट्रैफिक पुलिस, पटना में कार्यरत पंचरत्ना कुमारी ने नेशनल कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बक्सर का नाम पूरे देश में रोशन किया है. गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के सजनवां स्थित मस्करा स्टेडियम में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने 75 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया.
पंचरत्ना कुमारी ने प्रतियोगिता के दौरान पहले क्वार्टर फाइनल में गुजरात की पूजा पहलवान और फिर सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की स्वाति पहलवान को मात दी. इसके बाद फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरियाणा की दावेदार लक्षी पहलवान को शानदार अंदाज में शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पूरे मुकाबले के दौरान उनके जुझारूपन और दमदार दांव-पेंच की जमकर सराहना हुई.
पंचरत्ना कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित करने वालों में विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला, कॉम्बैट स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला, चिंतामणि चक्रधारी शामिल रहे।
पंचरत्ना कुमारी का संबंध बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा गांव से है. वह राधे श्याम प्रसाद और सरस्वती बौद्ध की पुत्री हैं. वर्तमान में पटना में बिहार ट्रैफिक पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं. खेल के मैदान पर उनकी इस सफलता से उनके पैतृक गांव तियरा के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
उन्हें बधाई देने वालों में डॉ मनोज कुमार यादव और सुभाष राम शामिल हैं. डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा, “पंचरत्ना कुमारी ने अपने अथक परिश्रम और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की है. उनका यह स्वर्ण पदक पूरे बक्सर जिले के लिए गौरव की बात है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा.”
वहीं, सुभाष राम ने कहा, “पंचरत्ना कुमारी की जीत ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. हमें गर्व है कि हमारे जिले की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बक्सर का नाम रोशन किया.”
जिलेवासियों को विश्वास है कि पंचरत्ना कुमारी भविष्य में भी इसी तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराती रहेंगी.







.png)
.gif)









0 Comments