बक्सर के सचिन ने CBSE National Taekwondo Championship 2025 में जीता कांस्य पदक ..

सचिन पिछले तीन वर्षों से डीएवी स्कूल और बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीतते आ रहे हैं. उनकी इस सफलता से जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है.




                                         





  • 3 से 7 सितंबर तक इटावा में हुआ भव्य आयोजन
  • 1100 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, रियो ओलंपिक विजेता अहमद अबुग्हौश रहे मुख्य अतिथि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी सचिन कुमार सिंह ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के इटावा में आयोजित CBSE National Taekwondo Championship 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 (55-59 किलोग्राम वर्ग) में कांस्य पदक अपने नाम किया. सचिन की इस सफलता से न केवल बक्सर बल्कि पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है.

यह प्रतियोगिता 3 से 7 सितंबर तक अमनीव विज़न स्कूल, इटावा में संपन्न हुई. इसमें भारत सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, ओमान, कतर, सऊदी अरब, इराक, कुवैत और यमन के CBSE स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कुल 1100 से अधिक जोनल गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा की. खास बात यह रही कि पहली बार इस चैम्पियनशिप में ओलंपिक ग्रेड केपीएनपी सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे मुकाबले और भी पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त रहे.

इस आयोजन के मुख्य अतिथि रियो ओलंपिक 2016 के गोल्ड मेडलिस्ट अहमद अबुग्हौश (जॉर्डन) रहे. उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों का मनोबल दोगुना हो गया और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर तक पहुंचने की प्रेरणा दी. आयोजन स्थल पर खेल भावना और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

सचिन पिछले तीन वर्षों से डीएवी स्कूल और बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीतते आ रहे हैं. उनकी इस सफलता से जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव संजू सिंह, कोच एवं मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, कोच एवं उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, सदस्य अमन कुमार सिंह और प्रिंस राज ने सचिन को बधाई दी.

अपनी उपलब्धि पर सचिन कुमार सिंह ने कहा – “यह पदक मेरे लिए बहुत खास है. मैं मेहनत जारी रखूंगा और आने वाले समय में देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगा.”

वहीं उनके कोच संजय कुमार सिंह ने कहा – “सचिन में अपार प्रतिभा है. यदि उसे आधुनिक प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलें तो वह निश्चित तौर पर भविष्य में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगा.”

इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. साथ ही इसमें अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना को भी मजबूती मिली. सचिन की कामयाबी ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और जज्बा सच्चा हो तो संसाधनों की कमी भी किसी खिलाड़ी को ओलंपिक स्तर तक पहुंचने से नहीं रोक सकती.








Post a Comment

0 Comments