न्यायीपुर में लगेगी बाबा साहब की प्रतिमा, निर्माण कार्य जोरों पर, लोगों में उत्साह का माहौल ..

कहा कि उन्होंने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. शिक्षा को उन्होंने सबसे बड़ा हथियार बताया और संविधान निर्माण के जरिए सबको समान अवसर दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा— “न्यायीपुर में बाबा साहब की प्रतिमा लगना केवल सांस्कृतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज की सोच और दिशा का प्रतीक है.”




                                         





सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक बनेगा स्थल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत के न्यायीपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना का कार्य तेज़ी से चल रहा है. प्रतिमा निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल है. बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने को उत्साहित हैं.

नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने इस कार्य का बीड़ा उठाया है. उनके अथक प्रयासों और जनसमर्पण से न्यायीपुर में यह प्रतिमा स्थापित होगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव ने कहा कि यह केवल प्रतिमा स्थापना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का अमर संदेश है, जो हर व्यक्ति तक पहुंचेगा.

पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने बाबा साहब को समाज का प्रकाशपुंज बताते हुए कहा कि उन्होंने शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. शिक्षा को उन्होंने सबसे बड़ा हथियार बताया और संविधान निर्माण के जरिए सबको समान अवसर दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा— “न्यायीपुर में बाबा साहब की प्रतिमा लगना केवल सांस्कृतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज की सोच और दिशा का प्रतीक है.”

लोगों का मानना है कि यह प्रतिमा सामाजिक चेतना और जागरूकता का प्रतीक बनेगी. आने-जाने वाला हर व्यक्ति इससे यह संदेश पाएगा कि न्याय और समानता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है.







Post a Comment

0 Comments