कहा कि बिहार सरकार ने बक्सर के विकास के लिए जो धनराशि जारी की थी, उसका उपयोग सही ढंग से नहीं हुआ बल्कि दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार की जनता बदलाव के मूड में है और एनडीए प्रत्याशी को सदन भेजकर विकास की राह खोलेगी.
- बिहार सरकार पर लगाया धनराशि दुरुपयोग का आरोप
- चौसा थर्मल पावर प्लांट को बताया विकास की बड़ी उपलब्धि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा के वरीय नेता और जिले के चर्चित फिजिशियन डॉ राजेश मिश्रा ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सरेंजा और सोनपा गांव का भ्रमण किया. जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संवाद स्थापित किया.
इस दौरान डॉ मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार ने बक्सर के विकास के लिए जो धनराशि जारी की थी, उसका उपयोग सही ढंग से नहीं हुआ बल्कि दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार की जनता बदलाव के मूड में है और एनडीए प्रत्याशी को सदन भेजकर विकास की राह खोलेगी.
उन्होंने चौसा में थर्मल पावर प्लांट की स्थापना को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया. डॉ मिश्रा ने कहा कि जंगलराज में बंद पड़ी औद्योगिक गतिविधियों को मोदी और नीतीश की डबल इंजन सरकार ने रफ्तार दी है.
गौरतलब है कि डॉ मिश्रा बीते महीनों से जन चौपाल के जरिये जनता से संवाद कर रहे थे. अब उन्होंने जनसंपर्क अभियान शुरू कर अधिक से अधिक लोगों से मिलने-जुलने और उनके बीच संवाद बढ़ाने की पहल की है.
जनसंपर्क अभियान में उदय दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, मुनिदेव दुबे, ललन चौहान, निर्मल कुमार, सचिन कुमार, त्रिभुवन सिंह, रामापति चरण सिंह, मोहमद वकील अंसारी, खुर्शीद आलम, पंकज राय, मुनि पाण्डेय, संतोष कुमार चौबे, पवन कुमार मिश्रा, बबलू राजा, रवि भूषण उपाध्याय, सच्चिदानंद पटेल, संजय तिवारी, रवि कुमार, संजय कुमार, जयशंकर, चंदन कुम्हार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
0 Comments