नीतीश कुमार के बक्सर दौरे पर कांग्रेस का हमला, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का लगाया आरोप ..

आरोप लगाया कि भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई को मात्र दो घंटे के कार्यक्रम के लिए फिजूल खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि जिले के युवा बेरोजगार हैं, गरीब महिलाएं दर-दर की ठोकर खाकर जीवन यापन कर रही हैं, लेकिन उनकी सुध लेने के बजाय सरकारी संसाधनों को चुनावी प्रबंधन में झोंका जा रहा है.





                                         






डॉ मनोज पांडेय बोले – जनता की गाढ़ी कमाई चुनावी प्रचार में उड़ाई जा रही है
पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने भी जताई आपत्ति, भाजपा संग रहने से बदल गए नीतीश कुमार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजपुर दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास कार्यों की समीक्षा नहीं बल्कि स्पष्ट रूप से विधानसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा था. जिला कांग्रेस कमेटी के डॉ मनोज पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया कि भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई को मात्र दो घंटे के कार्यक्रम के लिए फिजूल खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि जिले के युवा बेरोजगार हैं, गरीब महिलाएं दर-दर की ठोकर खाकर जीवन यापन कर रही हैं, लेकिन उनकी सुध लेने के बजाय सरकारी संसाधनों को चुनावी प्रबंधन में झोंका जा रहा है.

डॉ पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता जब एकजुट होती है तो बड़े से बड़े तानाशाह को सत्ता से बेदखल करने की ताकत रखती है. बक्सर जैसी देव नगरी में सरकारी धन का दुरुपयोग कर जनता को ठगना घोर निंदनीय है. उन्होंने सवाल उठाया कि राजपुर में अस्थायी हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं पर किए गए सरकारी खर्च का हिसाब कौन देगा.

कांग्रेस नेता ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पहले बड़ी-बड़ी बातें करता था, वही अब मुख्यमंत्री के सामने चाटुकारिता में लिप्त नजर आता है. सम्राट चौधरी ने ठग विद्या में महारत हासिल कर ली है और अब मुख्यमंत्री भी उनकी गोल-गोल बातों में फंसते जा रहे हैं. पांडेय ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए सम्राट चौधरी ने अपनी पुरानी बातें भुला दी हैं और अब जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं.

इसी क्रम में बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी नीतीश कुमार सुलझे और अच्छे नेताओं में गिने जाते थे, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन के बाद उनकी छवि और नीयत दोनों बदल गई हैं. डॉ ओझा ने आरोप लगाया कि "डबल इंजन की सरकार" सिर्फ झूठ और फरेब पर टिकी है और जनता को भ्रमित कर रही है.

कांग्रेस नेताओं के इस विरोध में जय राम राम, वीरेंद्र राम, भोला ओझा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, अजय यादव, राजू यादव, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे और रघुनाथ तिवारी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने मुख्यमंत्री के बक्सर दौरे को सरकारी तंत्र के सहारे चुनावी प्रचार करार देते हुए आपत्ति जताई और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से एनडीए को सबक सिखाने की अपील की.







Post a Comment

0 Comments