सनातन जोड़ो यात्रा के चौथे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब ..

कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज को अपनी सनातन जड़ों से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि सनातन की जड़ें कभी कमजोर नहीं हो सकतीं.




                                         





  • जनसंपर्क और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा बक्सर
  • राजकुमार चौबे ने कहा – सनातन की जड़ें अटूट हैं और अटूट रहेंगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शनिवार को “सनातन जोड़ो यात्रा” के चौथे दिन आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. भारी संख्या में श्रद्धालु और आमजन यात्रा से जुड़े और सनातन संस्कृति की जड़ों से अपने रिश्ते को और गहरा किया. जगह-जगह यात्रियों का स्वागत हुआ और वातावरण धार्मिक व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया.

यात्रा की शुरुआत दोपहर 1 बजे विश्वामित्र सेना कार्यालय से हुई. सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विभिन्न स्थानों पर रुककर लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और लोकतंत्र में एक वोट की शक्ति का महत्व समझाया गया.

राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज को अपनी सनातन जड़ों से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि सनातन की जड़ें कभी कमजोर नहीं हो सकतीं. चौबे ने स्पष्ट किया कि सनातन केवल आस्था नहीं बल्कि समाज को एकजुट रखने का आधार है.

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता, संस्कृति और धर्मनिष्ठा का संदेश दिया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का एक सशक्त अभियान बन गई है.







Post a Comment

0 Comments