विडियो : जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न, सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, दूसरे संघ को बताया फर्जी ..

हाल ही में बक्सर क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से एक अन्य चुनाव भी संपन्न कराया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल और नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश राय ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव गैर-कानूनी और फर्जी है तथा जिला क्रिकेट संघ से उसका कोई संबंध नहीं है.




                                         





- सभी पदों पर निर्विरोध चयन, क्रिकेट क्लबों के प्रतिनिधियों ने दी सहमति
- पूर्व अध्यक्ष ने दूसरे संघ के चुनाव को बताया फर्जी और गैर-कानूनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सुरेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को एक निजी मैरिज हॉल में बक्सर जिला क्रिकेट संघ की एजीएम एवं चुनाव की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस चुनाव के साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने दूसरे संघ को फर्जी बताया है.

चुनाव की प्रक्रिया में विभिन्न क्रिकेट क्लबों के पदधारक शामिल हुए. नामांकन और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पदों पर केवल एकल नामांकन ही पाया गया, जिसके चलते चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. निर्वाचन पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर राय ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र सौंपा.

चुनाव परिणाम के अनुसार राकेश राय अध्यक्ष, नंदकुमार तिवारी उपाध्यक्ष, राजू कुमार राय सचिव, योगेश राय संयुक्त सचिव और विजय कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसके साथ ही संघ के लिए नई कार्यकारिणी का गठन पूरा हुआ.

उधर, हाल ही में बक्सर क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से एक अन्य चुनाव भी संपन्न कराया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल और नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश राय उर्फ कल्लू राय ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव गैर-कानूनी और फर्जी है तथा जिला क्रिकेट संघ से उसका कोई संबंध नहीं है.

एजीएम की बैठक और चुनाव प्रक्रिया में पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, क्लब प्रतिनिधि सुमित मानसिंहका, संयुक्त सचिव सचिन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, जयप्रकाश राय, निसार अहमद, अभिषेक कुमार, अंजनी केसरी, राकेश कुमार, दीपक जायसवाल, चंद्र किशोर प्रसाद, नागेश गुप्ता और संदीप अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments