प्राचार्य डॉ. जे. आर. चौधरी ने नवप्रवेशी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण अध्ययन, आत्मविश्वास और सेवा-भावना ही शिक्षक-प्रशिक्षण की पहचान है.
शिक्षाविदों ने छात्रों को दी अनुशासन और परिश्रम अपनाने की सीख
संस्थान परिवार ने नए विद्यार्थियों को सफलता की राह पर चलने का आशीर्वाद दिया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :;जी. डी. मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में रविवार को बी.एड. सत्र 2025-27 का शुभारम्भ समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से हुई.
समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. राजेश्वर मिश्र और डॉ. मंदाकिनी मिश्रा ने शिरकत की. विशिष्ट अतिथि के रूप में मोनिका दत्त मिश्रा और मान्या मिश्रा उपस्थित रहीं. अपने संबोधन में डॉ. राजेश्वर मिश्र ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज को नई दिशा देने का माध्यम है. वहीं, डॉ. मंदाकिनी मिश्रा ने छात्रों को अनुशासन और परिश्रम को जीवन का मंत्र बनाने की सीख दी.
संस्थान के सचिव प्रदीप मिश्र और प्राचार्य डॉ. जे. आर. चौधरी ने नवप्रवेशी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण अध्ययन, आत्मविश्वास और सेवा-भावना ही शिक्षक-प्रशिक्षण की पहचान है.
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु अनुज्ञा और सुरभि ने किया. समापन पर सहायक प्राध्यापक अश्विनी कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक सुनील मिश्र, अजय पाल, अरविन्द सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रकाश मिश्र, फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण, संजीव सिंह, राजीव पाठक सहित बी.एड. एवं डी.एल.एड. के वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
0 Comments