शिक्षा जगत में नया आयाम: फाउंडेशन स्कूल और जी. डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट में वार्षिक पत्रिकाओं का भव्य विमोचन ..

शिक्षकों की इतनी बड़ी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को और भी खास बना दिया. विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था और प्रत्येक कोना अतिथियों के स्वागत को तैयार दिख रहा था.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि 




                                         





  • हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में ‘Our Explorations’ और ‘नवपरिवर्तन’ का लोकार्पण
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया, नवाचार और गुरु-शिष्य परंपरा पर हुआ जोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल का प्रांगण रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना, जब विद्यालय परिवार और जी. डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज़ के संयुक्त तत्वावधान में दो वार्षिक पत्रिकाओं का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर विद्यालय शिक्षकों द्वारा लिखी पत्रिका “Our Explorations” तथा इंस्टीट्यूट की वार्षिक पत्रिका “नवपरिवर्तन” का संयुक्त रूप से विमोचन किया गया.

कार्यक्रम में जिले भर से लगभग एक हजार शिक्षक-शिक्षिकाएँ और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे. शिक्षकों की इतनी बड़ी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को और भी खास बना दिया. विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था और प्रत्येक कोना अतिथियों के स्वागत को तैयार दिख रहा था.

मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर नगर परिषद की चेयरमैन कमरून निशा और इटाढ़ी के चेयरमैन संजय पाठक ने पत्रिकाओं का लोकार्पण किया. निदेशक प्रदीप कुमार मिश्रा, निर्देशिका मोनिका दत्त मिश्रा और मेंटर्स डॉ. राजेश्वर मिश्रा, डॉ. मंदाकिनी पांडे तथा मिस मान्या मिश्रा ने अतिथियों का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया, जिसकी खूब सराहना हुई.

प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने अपने संबोधन में भारत की गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. निदेशक प्रदीप मिश्रा ने विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर बल दिया. मिस मान्या मिश्रा ने शिक्षा को जीवन मूल्यों से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है. डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने सभी शिक्षकों को अपने गुरु के प्रति विचार साझा करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, प्राचार्य डॉ. जे. आर. चौधरी ने “नवपरिवर्तन” का उद्घाटन संदेश पढ़ा और योगदान देने वाले शिक्षकों का आभार जताया.

शाम से रात तक विद्यालय परिसर उत्सवमय बना रहा. डिनर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जहाँ शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर शिक्षा जगत को नई दिशा देने की प्रेरणा साझा की. सफल आयोजन में रामायण राय, अनिल ओझा, मीना मैडम, प्रकाश मिश्रा, संजीव सिंह, राजीव पाठक, संजीत किशोर, फराज खान, कोमल मिस, अकादमिक एक्सीलेंस हेड एस. के. दुबे, कॉलेज के प्रोफेसर्स और विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा.







Post a Comment

0 Comments