बताया कि उन्होंने नगर परिषद को यह चेतावनी दी थी कि अगर नाला निर्माण का अंतिम चरण जल्द शुरु नहीं हुआ तो वह अनशन पर बैठेंगे. लेकिन उनकी चेतावनी से पहले ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई. उन्होंने कहा कि यह पांडेय पट्टी के लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि बरसों से लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त थे.
![]() |
कार्य का निरीक्षण करते उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व अन्य |
- पोकलेन मशीन से बाजार समिति रोड स्थित मुख्य नाले तक खुदाई का काम प्रारंभ
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ कार्यारंभ, निवासियों ने ली राहत की सांस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड अंतर्गत पांडेय पट्टी की वर्षों पुरानी जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में रविवार को बड़ा कदम उठाया गया. रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरग्राउंड नाले को अब बाजार समिति रोड स्थित मुख्य नाले से जोड़ने का काम शुरू हो गया है. पोकलेन मशीन से खुदाई कार्य की शुरुआत हुई और इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. लंबे इंतजार के बाद यह काम शुरू होना पांडेय पट्टीवासियों के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है.
नाले को जोड़ने के इस कार्य के मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, झब्बू राय और सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार तिवारी मौजूद रहे. सुनील मिश्रा ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद को यह चेतावनी दी थी कि अगर नाला निर्माण का अंतिम चरण जल्द शुरु नहीं हुआ तो वह अनशन पर बैठेंगे. लेकिन उनकी चेतावनी से पहले ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई. उन्होंने कहा कि यह पांडेय पट्टी के लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि बरसों से लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त थे.
सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नाला निर्माण में काफी विलंब हुआ. लोगों को कई सालों तक परेशानी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पांडेय पट्टी के निवासियों की लंबी लड़ाई और हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही यह काम संभव हो पाया. अब जबकि अंतिम चरण शुरू हो गया है, यह उम्मीद की जा सकती है कि नाले को जोड़ने का काम जल्द पूरा हो जाएगा और लोगों को स्थायी राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि पांडेय पट्टी में जलजमाव की समस्या वर्षों से लोगों को परेशान करती रही है. रेलवे ने नगर परिषद के फंड से करीब 79 लाख रुपये की लागत से 17 मीटर लंबा अंडरग्राउंड नाला बनाया था, लेकिन इसे मुख्य नाले से नहीं जोड़ा गया था. इसी कारण हाल की बारिश में गलियां और घर पानी से भर गए थे. अब नाला जोड़ने का काम शुरू होने से पांडेय पट्टी के लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है.
फिलहाल पोकलेन मशीन से तेजी से खुदाई कार्य जारी है और नगर परिषद की ओर से आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द नाले को बाजार समिति रोड स्थित मुख्य नाले से जोड़कर कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा. इससे पांडेय पट्टी के लोगों को लंबे समय से चली आ रही समस्या से स्थायी राहत मिल सकती है.
0 Comments