मानना है कि यह कदम संगठन की मजबूती के साथ-साथ स्थानीय लोगों तक स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़े प्रयासों को प्रभावी रूप से पहुंचाने में मदद करेगा.
- डॉ राजेश मिश्र बने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, डॉ राजीव झा को जिला संयोजक का दायित्व
- दोनों चिकित्सकों की सक्रियता से भाजपा बक्सर जिला में संगठन मजबूत होने की उम्मीद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर भाजपा ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश मिश्र और डॉ राजीव झा को अपने संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। डॉ राजेश मिश्र को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और डॉ राजीव झा को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है. भाजपा नेतृत्व ने दोनों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और अभिनंदन दिया.
बता दें कि डॉ राजीव कुमार झा बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक हैं, जबकि डॉ राजेश मिश्रा एशिया पेसिफिक अस्पताल के निदेशक हैं. उनके पेशेवर अनुभव और सामाजिक सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है.
सूत्रों का मानना है कि यह कदम संगठन की मजबूती के साथ-साथ स्थानीय लोगों तक स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़े प्रयासों को प्रभावी रूप से पहुंचाने में मदद करेगा. डॉ मृणाल, प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कहा कि दोनों चिकित्सकों की सक्रिय और रचनात्मक ऊर्जा से भाजपा बक्सर जिला में अपनी भूमिका और प्रभाव बढ़ा पाएगी.
भाजपा जिला नेतृत्व और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी दोनों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की. माना जा रहा है कि नए दायित्व के माध्यम से संगठन और जनता के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी.
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने यह भी जताया कि डॉ राजेश मिश्र और डॉ राजीव झा के नेतृत्व में भाजपा स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच अपने कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी तरीके से पहुंचा सकेगी.
0 Comments