सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे डॉ. राजेश मिश्रा ..

उन्होंने आईसीयू बेड की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड के नियमित संचालन, पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत, लिफ्ट के संचालन, रोगी कल्याण समिति के मद में पड़ी धनराशि के उचित उपयोग और अस्पताल की साफ-सफाई जैसे अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत चर्चा की.
बैठक में मौजूद डॉ राजेश मिश्रा 




                                         





रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठाए 25 एजेंडे, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को बताया पहली प्राथमिकता
आईसीयू बेड, अल्ट्रासाउंड, लिफ्ट संचालन और सफाई व्यवस्था पर दिया विशेष जोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अस्पताल की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भाजपा नेता एवं चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई. बैठक में करीब 25 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खास जोर दिया गया. डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है, ताकि मरीजों को समय पर बेहतर सुविधा मिल सके.

बैठक में उन्होंने आईसीयू बेड की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड के नियमित संचालन, पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत, लिफ्ट के संचालन, रोगी कल्याण समिति के मद में पड़ी धनराशि के उचित उपयोग और अस्पताल की साफ-सफाई जैसे अहम मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का त्वरित निदान जरूरी है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिल सके और जनता को राहत मिले.

इधर, डॉ. मिश्रा की टीम ने बक्सर विधान सभा क्षेत्र के जोकही गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच और उपचार सामग्री का वितरण किया. ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताया.

इस मौके पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments