रघुनाथपुर में होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव, रेल यात्री कल्याण समिति ने की थी मांग ..

कहा कि यह रघुनाथपुर वासियों की जीत है. उन्होंने जानकारी दी कि समिति की रघुनाथपुर शाखा के संयोजक सह भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 1 सितंबर को दानापुर डिवीजन के डीआरएम एवं डीसीएम से मुलाकात कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा था.




                                         





  • सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जताई खुशी
  • रेलयात्री कल्याण समिति की 12 सूत्री मांगों का मिला सकारात्मक परिणाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धार्मिक और भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा होते ही स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों में हर्ष की लहर दौड़ गई. लंबे समय से यात्री सुविधाओं के अभाव और ट्रेनों के ठहराव की कमी को लेकर संघर्षरत रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने इसे रघुनाथपुर के लिए बड़ी सौगात बताया.

समिति के मंडल प्रवक्ता शैलेश ओझा ने कहा कि यह रघुनाथपुर वासियों की जीत है. उन्होंने जानकारी दी कि समिति की रघुनाथपुर शाखा के संयोजक सह भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 1 सितंबर को दानापुर डिवीजन के डीआरएम एवं डीसीएम से मुलाकात कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा था. डीसीएम अभिषेक तिवारी ने उसी दौरान अमृत भारत एवं पूजा स्पेशल एक्सप्रेस के ठहराव का भरोसा दिया था.

मांग पत्र में स्टेशन भवन को मंदिर की तरह विकसित करने, मुख्य द्वार पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा लगाने, 20.5 करोड़ रुपये की स्वीकृत परियोजनाओं को जल्द शुरू करने, पश्चिमी फाटक पर जाम से निजात दिलाने, पूर्वी गुमटी अंडरपास को एल.ओ.बी. के रूप में शुरू करने, बलिया-आरा रेलमार्ग को रघुनाथपुर से जोड़ने, सभी प्लेटफॉर्मों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था तथा टिकट काउंटरों को अलग-अलग करने जैसी मांगें शामिल थीं. साथ ही काशी जनशताब्दी, श्रमजीवी, पंजाब मेल सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव और पटना-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भी दिया गया था.

अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति पर समिति से जुड़े जदयू नेता अजय उपाध्याय, ललन मिश्रा, विशाल सिंह, आनंद शर्मा, आकाश पाराशर, नित्यानंद ओझा, राकेश कश्यप, नारायण मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति पांडेय, हरिओम मिश्रा, महावीर यादव, प्रमोद मिश्रा, सनोज कुमार, अश्विनी ओझा, संतोष सिंह, मिथिलेश यादव, संतोष साह और अखिलेश पाल समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन का आभार जताया.







Post a Comment

0 Comments