लोग इसे पुलिस की बेहतर पहल मान रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक हो अथवा आम आदमी, नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए. क्योंकि आमतौर पर बिना हेलमेट अथवा बिना वैध कागजात अथवा किसी भी तरीके से कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई होती है.
- विधायक विश्वनाथ राम पर सदैव लगाते रहते हैं गैरकानूनी कार्यो के आरोप
- अबकी बार मोडिफाइड नंबर प्लेट लगाने का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर विधानसभा के विधायक विश्वनाथ राम की गाड़ी बिहार पुलिस के निशाने पर है. उनकी वही फॉर्च्यूनर जो उन्होंने विधायक बनने के तुरंत बाद खरीदी थी उसकी तस्वीर बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर साझा की गई है. साथ ही लिखा गया है कि मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगना कानून जुर्म है. बिहार पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाई गई तस्वीरों के बीच विधायक की गाड़ी की तस्वीर लगाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
लोग इसे पुलिस की बेहतर पहल मान रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक हो अथवा आम आदमी, नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए. क्योंकि आमतौर पर बिना हेलमेट अथवा बिना वैध कागजात अथवा किसी भी तरीके से कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई होती है. ऐसे में लोगों में यह चर्चा है कि विधायक अगर नियम तोड़ रहे हैं तो उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी.
जानकार बताते हैं कि विधायक हमेशा नियमों से खेलते रहते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कानून हाथ में लेने का मामला सामने आया हो इसके पूर्व उनके पिता की पेंशन अकाउंट में विधायक विश्वनाथ राम की पत्नी का नॉमिनी के रूप में होना और उनके खाते में पेंशन की राशि आने का मामला हो या फिर पोखर की जमीन पर बने मकान में रहने का मामला, विधायक विश्वनाथ राम का नाम हमेशा विवादों के साए में रहता है. हालांकि विधायक की तरफ से इस संदर्भ में कभी भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता. ऐसे में जनता के बीच यह चर्चा है कि क्या विधायक के लिए कानून का कोई मतलब नहीं है?
0 Comments