फ्री गिफ्ट्स, आसान EMI और स्पेशल ऑफर के साथ इंड्रलोक वाणी रेडियो केंद्र पर त्योहारों की धूम ..

बताया कि ग्राहकों की लंबे समय से चली आ रही विश्वास और सहयोग की परंपरा को देखते हुए इस साल ऑफर्स को और भी आकर्षक बनाया गया है. यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने पर 50% तक की छूट, 25% तक का कैशबैक और एक EMI माफ जैसी विशेष सुविधा दी जा रही है. 






                                         





- दुर्गा पूजा और दीपावाली पर इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें, पाएं भारी डिस्काउंट और कैशबैक
- त्योहारों में खुशियों की बरसात: इलेक्ट्रॉनिक्स पर धमाकेदार ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : त्योहारों का मौसम आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है और लोग घर की सजावट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खरीदारी में जुट जाते हैं. ऐसे अवसर पर बक्सर का नं.1 इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर इंड्रलोक वाणी रेडियो केंद्र अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. इस बार दुर्गा पूजा और दिवाली को खास बनाने के लिए यहां से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भारी डिस्काउंट, आसान EMI और ढेरों फ्री गिफ्ट्स की सौगात दी जा रही है.

संचालक रिशु जायसवाल ने बताया कि ग्राहकों की लंबे समय से चली आ रही विश्वास और सहयोग की परंपरा को देखते हुए इस साल ऑफर्स को और भी आकर्षक बनाया गया है. यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने पर 50% तक की छूट, 25% तक का कैशबैक और एक EMI माफ जैसी विशेष सुविधा दी जा रही है. इतना ही नहीं, ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक के फ्री गिफ्ट भी मिलेंगे, जिनमें साउंड बार, मिक्सी, बर्तन सेट, केतली, आयरन और टोस्टर जैसे उपयोगी सामान शामिल हैं.

इंड्रलोक वाणी रेडियो केंद्र हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद रहा है. 1985 से लगातार बेहतर सेवाएं और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के कारण इसने बक्सर और आसपास के जिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. त्योहार के मौसम में यहां पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रहती है और हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

संचालक ने कहा कि आजकल ग्राहक केवल डिस्काउंट ही नहीं बल्कि सुविधाजनक भुगतान विकल्प भी चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आसान EMI की व्यवस्था की गई है, जिससे हर वर्ग का ग्राहक अपनी पसंद का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट घर ला सके.

इस त्योहार सीजन पर कई बड़े ब्रांड्स के टीवी, मोबाइल, एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं. 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर भारी छूट उपलब्ध है. वहीं, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर विशेष फाइनेंस स्कीम दी जा रही है. एसी और कूलर जैसे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक कीमतों पर ऑफर चल रहे हैं.

ग्राहक भी इस ऑफर से काफी उत्साहित हैं. खरीदारी करने पहुंचे विजय कुमार ने बताया, “त्योहार के समय सबसे बड़ी चिंता बजट की होती है. लेकिन यहां डिस्काउंट और EMI ऑफर के कारण महंगे सामान भी आसानी से खरीदे जा सकते हैं. साथ में फ्री गिफ्ट मिलना तो बोनस है.” वहीं सीमा देवी ने कहा, “मैंने यहां से वॉशिंग मशीन खरीदी. अच्छी क्वालिटी और किफायती दाम के साथ गिफ्ट भी मिला. बक्सर में ऐसा ऑफर और कहीं नहीं है.”

त्योहारों में लोग घर को नया रूप देने और परिवार को खुशी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. यही वजह है कि इस सीजन में ऑफर्स का खास महत्व होता है. बक्सर के लोगों के लिए यह ऑफर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

इंड्रलोक वाणी रेडियो केंद्र, बक्सर नगर के पुस्तकालय रोड, एक्सिस बैंक, के नजदीक में स्थित है. यहां खरीदारी के बारे में अधिक जानकारी और सुविधा पाने के लिए ग्राहक 9430863783 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.









Post a Comment

0 Comments