कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति सम्मान और आत्मीयता का भाव जगाना है.
- निबंध, कविता, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता से गूँजा हिंदी प्रेम
- विद्यालय परिवार ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत के कृतपुरा स्थित एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने निबंध, कविता, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हिंदी भाषा के महत्व और गौरव को अभिव्यक्त किया.
विद्यालय की निर्देशिका बंदना राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का आधार है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति सम्मान और आत्मीयता का भाव जगाना है. सहायक निर्देशिका जिज्ञासा राय ने प्रतियोगिताओं का संचालन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा को नई दिशा मिलती है.
प्रधानाध्यापक त्रिलोचन कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी हमारी जड़ों से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम है. प्रतियोगिता में बच्चों ने "हिंदी का महत्व", "सोशल मीडिया: एक वरदान या अभिशाप" और "गांधी जी के आदर्श" जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. कविता पाठ में नन्हें-मुन्नों ने कवियों की रचनाओं से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी की समृद्धि और वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला. पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों से हिंदी की सुंदरता को उकेरा.
इस मौके पर रिया, सृष्टि, प्रीति, अनुष्का, अंकिता, युवराज, दिव्यांशु, अदिति, साक्षी, आयत, मानवी, अल्का, खुशी, आदर्श, मुस्कान, संजना सहित कई बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में लालसा मिश्रा, नूतन राय, अजय सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव सिंह, नितीश तिवारी, बी.एन. पांडेय, अनु उपाध्याय, नीलम कुमारी, बीना राय, तन्नू, इशरत जहां, प्रीति कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही.
0 Comments