बक्सर में ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, महिलाओं और बालिकाओं को मिले स्वास्थ्य लाभ ..

नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान के दूत बनें और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति सजग रहें. उन्होंने कहा कि “हर स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और मजबूत भारत की नींव है.”







                                         







  • पूर्व IPS एवं भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने फीता काटकर किया उद्घाटन, राष्ट्रीय पोषण माह की भी की सराहना
  • सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रेरित किया

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  दिव्यलोक चिकित्सा केंद्र, नेहरू नगर में आयोजित ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आज महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व IPS अधिकारी और भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टी.बी., गर्भवती महिलाओं की जाँच, बच्चों के टीकाकरण और डेंटल व अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है. शिविर में उपस्थित आनन्द मिश्र ने कहा कि “एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की नींव है और सशक्त परिवार ही समृद्ध समाज की आधारशिला है. यह पहल केवल सरकारी प्रयास नहीं बल्कि निजी संस्थानों, स्थानीय समुदायों और आम जनता की साझेदारी से चलने वाला अभियान है.”

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं डीसी इम्यूनाइजेशन के संयोजक डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने भी उपस्थित होकर महिलाओं और बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण के महत्व पर जागरूक किया. उन्होंने कहा, “इस प्रकार के शिविर स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और परिवारों की सेहत सुधारने में मदद करते हैं.”

दिव्यलोक चिकित्सा केंद्र के निदेशक डॉक्टर तुषार सिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा, “हमने विशेष ध्यान रखा है कि सभी परीक्षण और सेवाएँ निःशुल्क और सुरक्षित तरीके से प्रदान की जाएँ. हमारी प्राथमिकता है कि सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिलें.”

शिविर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए डेंटल चेक-अप, अल्ट्रासाउंड, विभिन्न लैब जाँच, गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच, एनीमिया, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और कैंसर स्क्रीनिंग, टीबी जाँच और विशेष चिकित्सक द्वारा निदान एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

आनन्द मिश्र ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान के दूत बनें और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति सजग रहें. उन्होंने कहा कि “हर स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और मजबूत भारत की नींव है.”

इस शिविर के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला और व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने का कार्य भी सफलतापूर्वक किया गया.







Post a Comment

0 Comments