इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. उन्होंने साफ कहा था कि यदि 18 सितंबर तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
- मुखिया की चेतावनी और ग्रामीणों की नाराजगी के बाद हरकत में आया विभाग
- लंबे इंतजार के बाद सड़क निर्माण शुरू, जनजीवन और यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लंबे इंतजार और विभागीय लापरवाही के बाद आखिरकार काजीपुर से सुंदरपुर मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया. ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल बक्सर की देखरेख में संवेदक संतोष चौबे द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस मार्ग की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश था. बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. उन्होंने साफ कहा था कि यदि 18 सितंबर तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को दी थी और स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह को भी आवेदन सौंपा था.
सूत्रों के अनुसार नया भोजपुर से सुंदरपुर मोड़ तक सड़क निर्माण का निविदा काफी पहले पूरी हो चुकी थी. बावजूद इसके कार्य शुरू नहीं हो सका था. विभाग और संवेदक की उदासीनता के कारण महीनों तक यह सड़क अधर में पड़ी रही. लेकिन जैसे ही आंदोलन की चेतावनी दी गई और मामले को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया, विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर काम शुरू करवा दिया.
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि इस सड़क के बनने से स्थानीय जनजीवन और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा. खासकर किसानों, छात्रों और रोजाना आने-जाने वालों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा. अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा होगा, ताकि लंबे समय से चली आ रही परेशानी का स्थायी समाधान हो सके.
0 Comments