तुलसी आश्रम रघुनाथपुर के विकास व सड़कों की बदहाली को लेकर मंत्री से मिले शैलेश ओझा ..

आश्रम परिसर में तुलसीदास की स्मृतियों के साथ चार एकड़ 63 डिसमिल जमीन दर्ज है, जिसका उल्लेख शाहाबाद गजेटियर में भी मिलता है. बावजूद इसके प्रशासनिक उपेक्षा के कारण इस स्थल का समुचित विकास अब तक नहीं हो सका है.




                                         





तुलसी पथ के पुनरुद्धार और जर्जर सड़कों की मरम्मत की रखी गई मांग

छह सूत्री मांग पत्र सौंप कर तुलसी स्थान को रामायण सर्किट में शामिल करने पर दिया जोर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले केब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत तुलसी आश्रम रघुनाथपुर धार्मिक, दार्शनिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थल होने के बावजूद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही वह पावन स्थल है जहां गोस्वामी तुलसीदास ने प्रवास करते हुए रामचरितमानस के उत्तरखंड की रचना की थी. आश्रम परिसर में तुलसीदास की स्मृतियों के साथ चार एकड़ 63 डिसमिल जमीन दर्ज है, जिसका उल्लेख शाहाबाद गजेटियर में भी मिलता है. बावजूद इसके प्रशासनिक उपेक्षा के कारण इस स्थल का समुचित विकास अब तक नहीं हो सका है.

इसी मुद्दे पर तुलसी विचार मंच के संयोजक शैलेश ओझा, शंभू चंद्रवंशी, आनंद शर्मा और विशाल सिंह ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों—राजपुर-पिपराढ मार्ग, कैथी-रघुनाथपुर मार्ग, ब्रह्मपुर मंदिर मार्ग और तुलसी आश्रम तक की जर्जर सड़क—की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की.

प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को छह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. इसमें प्रमुख रूप से तुलसी स्थान को रामायण सर्किट के मुख्य पड़ाव स्थल में शामिल करने, आश्रम की जमीन की मापी और घेराबंदी कर चारों ओर पक्की सड़क निर्माण, गोस्वामी तुलसीदास का भव्य स्मारक बनाने, आश्रम परिसर में डिजिटल सुविधाओं से युक्त मानस पुस्तकालय, बच्चों के लिए पार्क और विवाह मंडप निर्माण, तुलसी सरोवर के घाट और मंदिर का सौंदर्यीकरण तथा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ से तुलसी आश्रम तक कॉरिडोर बनाने की मांग की गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि तुलसी आश्रम को पर्यटक स्थल का दर्जा मिल जाए तो यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.







Post a Comment

0 Comments