पता चला कि विक्की कुमार पहले भी यात्रियों के सामान की चोरी करते हुए कई बार जेल जा चुका है. आरपीएफ ने आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर के सुपुर्द कर दिया.
![]() |
आरपीएफ की गिरफ्त में आरोपी |
- गश्त के दौरान रंगे हाथ चढ़ा आरोपी
- कई बार जा चुका है जेल, सुपुर्द किया गया जीआरपी को
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर की टीम ने गुरुवार को गश्त के दौरान एक शातिर चोर को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपी ट्रेन संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. पकड़े गए युवक की पहचान विक्की कुमार पिता धर्मनाथ यादव, ग्राम बड़की सारिमपुर, थाना औद्योगिक, जिला बक्सर के रूप में हुई है.
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में अधिकारी और जवान नियमित गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मगध एक्सप्रेस से उतर रहे यात्री कोइरपुरवा निवासी फिरोज खान का स्मार्टफोन चोरी कर आरोपी भागने लगा. शोर - शराबा सुनकर आरपीएफ ने तत्परता दिखाई और उसे पकड़ लिया.
जांच में पता चला कि विक्की कुमार पहले भी यात्रियों के सामान की चोरी करते हुए कई बार जेल जा चुका है. आरपीएफ ने आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर के सुपुर्द कर दिया.
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, प्रधान आरक्षी मुकेश रोशन और बृजेश राय शामिल रहे.
0 Comments