परिजनों के अनुसार सन्नी शनिवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. खोजबीन के बावजूद रातभर कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह जब परिजन थाने में सूचना देने निकले, तभी उन्हें शांतिनगर में शव मिलने की खबर मिली.
- ग्रामीणों ने जताया हत्या का शक, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव का किशोर शनिवार से लापता था, जिसका शव रविवार को शहर के शांतिनगर पुल के समीप से बरामद किया गया. शव की पहचान राजू लाल के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.
परिजनों के अनुसार सन्नी शनिवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. खोजबीन के बावजूद रातभर कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह जब परिजन थाने में सूचना देने निकले, तभी उन्हें शांतिनगर में शव मिलने की खबर मिली. परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और सन्नी के शव की पहचान की. बेटे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह संभाला.
गांव के लोगों का कहना है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है, जबकि पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला डूबने से हुई मौत का लग रहा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है और शिकायत दर्ज कराने पर जांच शुरू की जाएगी.
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला सन्नी अपने घर का इकलौता बेटा था. मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पिता राजू लाल फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं.
0 Comments