पुलिस ने रविवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में पांच तस्करों को हिरासत में लिया है. इनके पास से 2 किलो 311.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
![]() |
जानकारी देते एसडीपीओ, साथ में मौजूद पुलिस पदाधिकारी वी अभियुक्त |
– बक्सर पुलिस की एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई
– डुमरांव और कोरानसराय में एक साथ छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की पुलिस ने रविवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में पांच तस्करों को हिरासत में लिया है. इनके पास से 2 किलो 311.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा 4 लाख 38 हजार 500 रुपये नकद, पैकिंग सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, चाकू, कार और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
डुमरांव से चार गिरफ्तार
पहली कार्रवाई डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला नाला पर हुई. पुलिस को मिली सूचना पर उमेश राय और उसके बेटे गोलु राय को पकड़ लिया गया. तलाशी में उनके पास से 73 पुड़िया (कुल 5.5 ग्राम) हेरोइन और 8500 रुपये बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एकौनी निवासी नारायण उपाध्याय से हेरोइन खरीदते हैं. इसके बाद नारायण के घर छापेमारी की गई. घर की तलाशी में 2 किलो 256 ग्राम हेरोइन, 108 ग्राम पॉलिथीन गिला, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू और दो चाकू मिले. नारायण उपाध्याय कार से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी में 50 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई. नारायण के साथ उसकी पत्नी कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरानसराय से एक गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई कोरानसराय थाना क्षेत्र में हुई. यहाँ पुलिस ने पिन्टू यादव उर्फ विवेक यादव को पकड़ा. उसके पास से 229.1 ग्राम हेरोइन, 100 रबर बैंड, 100 प्लास्टिक पॉलिथीन, एक मोबाइल फोन और 4 लाख 30 हजार रुपये नगद बरामद हुए. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त
- उमेश राय उर्फ पुतुल राय, निवासी दक्षिण टोला, डुमरांव
- राजेश कुमार राय उर्फ गोलु राय, निवासी दक्षिण टोला, डुमरांव
- नारायण उपाध्याय, निवासी एकौनी, डुमरांव
- कंचन देवी, पत्नी नारायण उपाध्याय, निवासी एकौनी, डुमरांव
- पिन्टू यादव उर्फ विवेक यादव, निवासी रानीबाग, कोरानसराय
पुलिस टीम
इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ डुमरांव पोलस्त कुमार ने किया. टीम में थानाध्यक्ष डुमरांव संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष कोरानसराय अमित कुमार, डुमरांव अंचल के राजस्व कर्मचारी मनोहर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, डीआईयू टीम डुमरांव, पुलिस पदाधिकारी मतेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, अरुण कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
एसडीपीओ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो :
0 Comments