राजपुर से एनडीए ने फूंका चुनावी बिगुल, सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा - संतोष निराला होंगे प्रत्याशी ..

कहा कि निराला का अनुभव, सामाजिक पकड़ और विकास के प्रति समर्पण इस क्षेत्र को नई दिशा देगा. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “यह चुनाव विकास बनाम भ्रम का होगा. हमने जो वादा किया उसे पूरा किया और जनता को तय करना है कि विकास चाहिए या फिर भ्रम फैलाने वालों को मौका देना है.”




                                         






- 325 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, सीएम नीतीश ने किया समर्थन की अपील
- बक्सर की पहली सीट बनी जहां आधिकारिक घोषणा से तेज हुई सियासी हलचल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. शनिवार को बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए ने अपने पहले प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पूर्व मंत्री संतोष निराला को राजपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया. यह बिहार की पहली सीट है, जहां किसी भी गठबंधन ने औपचारिक रूप से प्रत्याशी तय किया है. इस ऐलान के साथ ही एनडीए खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश दिखाया.

मंच से सीएम का संदेश

राजपुर के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष निराला को जनता का नेता बताते हुए समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि निराला का अनुभव, सामाजिक पकड़ और विकास के प्रति समर्पण इस क्षेत्र को नई दिशा देगा. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “यह चुनाव विकास बनाम भ्रम का होगा. हमने जो वादा किया उसे पूरा किया और जनता को तय करना है कि विकास चाहिए या फिर भ्रम फैलाने वालों को मौका देना है.”

325 करोड़ की योजनाओं की सौगात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर जिले के लिए कुल 325 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 19 स्टॉल का निरीक्षण भी किया.

शिलान्यास की गई योजनाओं में गोलंबर से ज्योति चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण, भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क चौड़ीकरण, बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना शामिल है. सीएम ने कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए सांस्कृतिक धरोहर बनेगा.

सियासी समीकरण पर असर

एनडीए द्वारा संतोष निराला का नाम घोषित होने के साथ ही चुनावी समीकरण में हलचल तेज हो गई है. पूर्व मंत्री रह चुके निराला की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है. ऐसे में अब राजपुर सीट पर मुकाबला और रोचक हो गया है, क्योंकि विपक्ष के उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

सभा में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों और भारी संख्या में मौजूद जनता ने मुख्यमंत्री की बातों का जोरदार समर्थन किया. मंच से नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और जनता से एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की.






Post a Comment

0 Comments