टीबी जागरूकता अभियान : बक्सर में मानव श्रृंखला बनी जागरूकता का प्रतीक ..

कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसे समय पर जाँच और निःशुल्क इलाज़ से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समाज से भ्रांतियाँ दूर कर सही जानकारी देना बेहद ज़रूरी है. 




                                         





  • टीबी मुक्त बक्सर का लिया गया संकल्प
  • सैकड़ों छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन द्वारा चल रहे तीन दिवसीय क्षय रोग (टीबी) जागरूकता अभियान के दूसरे दिन शनिवार को पी.पी. रोड पर भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस श्रृंखला में सैकड़ों स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “टीबी मुक्त बक्सर” का संकल्प लिया.

कार्यक्रम के दौरान फ़ाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसे समय पर जाँच और निःशुल्क इलाज़ से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समाज से भ्रांतियाँ दूर कर सही जानकारी देना बेहद ज़रूरी है. मानव श्रृंखला से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सामूहिक प्रयास से बक्सर को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है.

इस मौके पर फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट और पोस्टर वितरित कर लोगों को टीबी के लक्षण, प्रारंभिक जाँच और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध निःशुल्क उपचार की जानकारी दी.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने में उज्ज्वल महिला विकास केंद्र, बक्सर और अमेरिकन इंग्लिश संस्थान का विशेष सहयोग रहा. आयोजन में रमाशंकर सिंह, मुकेश कुमार खरवार, इंद्रजीत चौबे, शुभम गुप्ता, राहुल जायसवाल समेत कई युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया.

अभियान के तीसरे और अंतिम दिन 7 सितम्बर को कवलदह पोखरा में ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें छात्र-छात्राएँ टीबी जागरूकता विषय पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करेंगे.

बक्सर मेडिकल सिटी फ़ाउंडेशन ने नागरिकों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हों और “टीबी मुक्त बक्सर” के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग दें. अधिक जानकारी व सहयोग हेतु फ़ाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर +91 98356 51993 या वेबसाइट www.buxarmedicalcity.in पर संपर्क किया जा सकता है.







Post a Comment

0 Comments