कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हुआ है, लेकिन ब्रह्मपुर क्षेत्र पिछड़ा रह गया है, जिसका कारण स्थानीय राजद नेतृत्व है.
- कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़, नेताओं ने विकास कार्यों का किया उल्लेख
- महाबली सिंह और ऋतुराज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से की एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन ने विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को ब्रह्मपुर हाई स्कूल में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और पूर्व सांसद महाबली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सम्मेलन में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद महाबली सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हुआ है, लेकिन ब्रह्मपुर क्षेत्र पिछड़ा रह गया है, जिसका कारण स्थानीय राजद नेतृत्व है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर भेजें, ताकि बाबा परमेश्वर नाथ की नगरी का कायाकल्प हो सके और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सशक्त सरकार बन सके.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जनता के एक-एक वोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता बना दिया है. आज भारत का नेतृत्व विश्व मंच पर सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें.
इस मौके पर पूर्व मंत्री संतोष निराला, लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, रालोमा प्रदेश अध्यक्ष आर.के. सिंहा, हम महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, पूर्व विधायक दिलमणी देवी और स्वामीनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे. सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता जुटे और आगामी चुनाव में जीत का संकल्प लिया.
अंत में एनडीए सम्मेलन में शामिल प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों में बलिराम कुशवाहा, विंध्याचल सिंह, अशोक यादव, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर के साथ सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 Comments