कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से जमुना चौक स्थित श्री चंद्र मंदिर प्रांगण में होगा. आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और हास्य रस के माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश फैलाना है.
- रोटरी बक्सर के सौजन्य से श्री चंद्र मंदिर प्रांगण में होगा आयोजन
- नामचीन कवि करेंगे श्रोताओं को हास्यरस में सराबोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी बक्सर के द्वारा शनिवार 13 सितंबर को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से जमुना चौक स्थित श्री चंद्र मंदिर प्रांगण में होगा. आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और हास्य रस के माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश फैलाना है.
रोटरी बक्सर के प्रोजेक्ट चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में दर्जनों नामचीन कवि अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे. उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की सफलता में सहभागिता निभाएं.
कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख कवियों में प्रो. श्रीकांत चतुर्वेदी, वैरागी प्रभाष चतुर्वेदी, विष्णुदेव तिवारी, शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, डॉ. अरुण मोहन भारवि, धन्नू लाल प्रेमातुर, नर्वदेश्वर उपाध्याय, राम प्रताप चौबे, साबित रोहतासवी, कैफ़ी फारूखी, वशिष्ठ पांडेय, हृदय नारायण शर्मा हेहर, शशि भूषण मिश्रा और रामेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं.
यह आयोजन रोटरी बक्सर टीम की ओर से किया जा रहा है, जिसमें शहर के साहित्य प्रेमियों और हिंदी भाषा के समर्थकों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है. आयोजकों का मानना है कि इस कवि सम्मेलन से न केवल हिंदी दिवस को सार्थकता मिलेगी बल्कि बक्सर की सांस्कृतिक परंपरा को भी नया आयाम प्राप्त होगा.
0 Comments