कहा कि रोटरी निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है और बिहार, यूपी, सिक्किम, बंगाल व असम जैसे राज्यों को इससे निरंतर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रोटरी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रही है.
![]() |
सम्मान प्राप्त करते डॉ दिलशाद आलम |
- शिक्षा-स्वास्थ्य व सामाजिक क्षेत्र में रोटरी की पहल को सराहा गया
- दानदाताओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिलीगुड़ी के होटल मैरियट में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल जोन-6 फाउंडेशन सिंपोजियम में बक्सर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम को प्रीप होल्गर नइक, रोटरी इंटरनेशनल ट्रस्टी चेयर ने सम्मानित किया. इस मौके पर रोटरी गवर्नर 3250 नम्रता नाथ, पूर्व गवर्नर बिपिन सचान, संजीव ठाकुर, एसपी बगडिया और अनु नारंग सहित कई दानदाताओं को भी विशेष रूप से मान्यता दी गई.
भव्य कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल, भूटान, जर्मनी और भारत के राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद उड़ीसा और नेपाली फॉक डांस की प्रस्तुतियों ने वातावरण को जीवंत कर दिया. कार्यक्रम का संचालन सचिव सुभाशीष चटर्जी ने किया.
सिंपोजियम का उद्देश्य पूर्ववर्ती भारत के सामाजिक क्षेत्र को मजबूत करना बताया गया. प्रीप होल्गर नइक ने कहा कि रोटरी निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है और बिहार, यूपी, सिक्किम, बंगाल व असम जैसे राज्यों को इससे निरंतर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रोटरी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रही है.
मेजर डॉनर, पॉल हरीश सोसाइटी और बेनफेकर को भी इस अवसर पर विशेष सम्मान दिया गया. डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि बक्सर की पहचान अब डिस्ट्रिक्ट 3250 में और मजबूत हो रही है और आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों को और गति मिलेगी.
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ सीएम सिंह, दीपक अग्रवाल, सचिव साहिल, मनोज वर्मा, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, आशीष, सुनील, मीना सिंह, सौरभ तिवारी, निर्मल कुमार सिंह, ज्योति जी, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, प्रभुनाथ, प्रदीप जायसवाल, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, सतेंद्र कुमार सिंह, राहुल, सुजीत गुप्ता, राजेश कुमार केसरी, रियासत अंसारी और डॉ शैलेश कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
0 Comments