जब्त शराब और आरोपी को जीआरपी बक्सर को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा, चोरी और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अल्फा टास्क टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
- ट्रेनों से बरामद हुई अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब
- मोबाइल चोरी कर भाग रहा युवक भी रंगेहाथ पकड़ा गया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल दानापुर मंडल की अल्फा टास्क टीम ने लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बक्सर स्टेशन और ट्रेनों में बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान दो दिनों में अलग-अलग ट्रेनों से 55 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर गठित अल्फा टास्क टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, आरक्षी डब्लू कुमार, विनोद कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं. निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में 17 सितंबर को गाड़ी संख्या 22947 के जनरल कोच से 9 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. इसके अगले ही दिन यानी 18 सितंबर को गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल के दिव्यांगजन कोच से 46.02 लीटर शराब लावारिस हालत में जब्त की गई.
इसी बीच बक्सर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में एक युवक मोबाइल फोन चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था. अल्फा टास्क टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंटू कुमार सिंह, पिता स्व. गोपाल सिंह, ग्राम होली छपरा, थाना शाहपुर का निवासी बताया. उसने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसने गाड़ी संख्या 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस के एसी कोच से एक सोए हुए यात्री से चोरी किया था.
संपूर्ण कार्रवाई के बाद जब्त शराब और आरोपी को जीआरपी बक्सर को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा, चोरी और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अल्फा टास्क टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
0 Comments