कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन में खेलों को प्राथमिकता देकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन खेल भावना और सकारात्मक वातावरण को विकसित करने का प्रतीक है. वहीं, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि खेल भाईचारा और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती देते हैं.
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बक्सर किला मैदान में हुआ आयोजन
- केंद्रीय मंत्री सतीष चन्द्र दुबे रहे आयोजक, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर बक्सर किला मैदान में राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन के मुख्य आयोजक केंद्रीय कोयला मंत्री सतीष चन्द्र दुबे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन और संचालन जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद रहे. दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का उद्घाटन किया गया.
जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन में खेलों को प्राथमिकता देकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन खेल भावना और सकारात्मक वातावरण को विकसित करने का प्रतीक है. वहीं, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि खेल भाईचारा और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती देते हैं. सांसद खेल महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने और गांव-गांव तक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का राष्ट्रीय मंच है.
आयोजक केंद्रीय मंत्री सतीष चन्द्र दुबे ने कहा कि भारत सरकार और बिहार की एनडीए सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इनमें मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, खेल छात्रवृत्ति योजना, 8053 पंचायतों में खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम, जिला स्तर पर मल्टी पर्पज हॉल, जिम और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में विशेष छूट जैसी पहल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अहम हिस्सा है और इसके माध्यम से खिलाड़ी ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र का भी सर्वांगीण विकास होता है.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दुर्गेश उपाध्याय, संयोजक क्रीड़ा मंच बक्सर ने किया. महोत्सव की सफलता में अरविंद कुमार ओझा उर्फ बबलू ओझा की भूमिका विशेष रूप से सराही गई.
कार्यक्रम में संतोष पाठक, प्रदीप दुबे, धनंजय राय, रानी चौबे, कैमूर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, कृपा शंकर चौबे, धनंजय मिश्रा, रमेश गुप्ता, संध्या पाण्डेय, वर्षा पाण्डेय, जय प्रकाश राय, उमाशंकर पाण्डेय, तेज प्रताप छोटे, विनय उपाध्याय, संजय साह, अभिनन्दन सिंह तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments