कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 वर्षों के लंबे सफर में विचार से विश्वास की यात्रा तय की है. उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर को संघ अपने 100 वर्षों का सफर पूरा कर रहा है, जिसके निमित्त पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
![]() |
उपस्थित लोगों को संबोधित करते अविनाश कुमार |
- संघ की 100 वर्षों की यात्रा विचार से विश्वास की यात्रा – अविनाश कुमार
- शस्त्र पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में स्वयंसेवक हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के निरंजनपुर बस्ती में सोमवार 22 सितंबर को विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन किया और संघ के 100 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को याद किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार वर्मा तथा बस्ती निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी श्रीनिवास ने शस्त्र पूजन के साथ किया. बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 वर्षों के लंबे सफर में विचार से विश्वास की यात्रा तय की है. उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर को संघ अपने 100 वर्षों का सफर पूरा कर रहा है, जिसके निमित्त पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
अविनाश कुमार ने कहा कि संघ आज विश्व व्यापी संगठन बन चुका है और इसकी जड़ें निरंतर मजबूत हो रही हैं. उन्होंने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वे जन्मजात देशभक्त थे जिन्होंने विकट परिस्थितियों में हिन्दू समाज को एकजुट करने का कार्य शुरू किया था. आगे उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले एक वर्ष में संघ कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनके माध्यम से पंच परिवर्तन के मूल मंत्र को समाज में आत्मसात कर आदर्श प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन सिंह, सुशील राय, संजय सिंह, अजय सिंह, ब्रजेश सिंह, किशन, भुवन, राहुल रंजन और विन्ध्वासिनी सहित कई स्वयंसेवकों की प्रमुख भूमिका रही.
0 Comments