कहा कि सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. व्रत के दौरान पौष्टिक आहार और हल्का भोजन करना चाहिए. साथ ही पर्याप्त जल का सेवन, नियमित नींद और स्वच्छता का पालन जरूरी है.
- मां शैलपुत्री की आराधना के साथ हुई घटस्थापना
- भाजपा नेता डॉ राजेश मिश्रा ने दी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शरदीय नवरात्र की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को बक्सर सदर मुख्यालय के गोलंबर स्थित महावीर मंदिर प्रांगण से गाजे–बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ मां दुर्गा का आह्वान किया और आस्था के रंग में डूबे नजर आए.
कलश स्थापना के इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश मिश्रा भी सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति और साहस की देवी हैं. नवरात्र के प्रथम दिन घटस्थापना मुहूर्त में मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां भगवती की आराधना से भक्तों के संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
डॉ मिश्रा ने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. व्रत के दौरान पौष्टिक आहार और हल्का भोजन करना चाहिए. साथ ही पर्याप्त जल का सेवन, नियमित नींद और स्वच्छता का पालन जरूरी है. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की भी बात कही.
इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति भाव ने वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया.
0 Comments