कहा कि जनता अब इन झूठे दावों से तंग आ चुकी है और इस बार जन सुराज पार्टी को एक मौका देने का मन बना चुकी है. “अब हर गांव की आवाज एक है – काम करने वालों को मौका, नाकाम रहने वालों को घर भेजो.
- सदर विधायक मुन्ना तिवारी के कार्यकाल पर बोला हमला – हर गांव गवाह है उपेक्षा और बदहाली का
- पिठारी, चौसा गोला, यादव मोड़, नारायणपुर और खिलाफतपुर में चला जनसंपर्क अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने मंगलवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के पिठारी, चौसा गोला, यादव मोड़, नारायणपुर और खिलाफतपुर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि अब बक्सर की जनता परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है.
तथागत हर्षवर्धन ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के दस साल के कार्यकाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “पिछले दस वर्षों में बक्सर को सिर्फ वादे मिले, विकास नहीं. आज भी सड़कें टूटी हैं, गलियां अंधेरे में हैं और बेरोजगारी जस की तस है. विधायक मुन्ना तिवारी ने जनता को सिर्फ भाषण दिए, लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया.”
उन्होंने कहा कि जनता अब इन झूठे दावों से तंग आ चुकी है और इस बार जन सुराज पार्टी को एक मौका देने का मन बना चुकी है. “अब हर गांव की आवाज एक है – काम करने वालों को मौका, नाकाम रहने वालों को घर भेजो,” तथागत ने कहा.
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने जन सुराज पार्टी के एजेंडे का समर्थन किया. कई लोगों ने बताया कि मुन्ना तिवारी के दस साल में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ और बक्सर की स्थिति पहले जैसी ही बनी रही.
अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी 6 नवंबर को विकास और परिवर्तन के लिए वोट करें और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को विजयी बनाएं. तथागत ने कहा कि “बक्सर अब बदलाव की राह पर है, और इस बार जनता ईमानदारी से काम करने वालों को आगे लाएगी.”







.png)
.gif)









0 Comments